24 अंक में चीनी सेना आयेगी


“चौबीस अंको रो भीतोरे मंगल वारो से दिनों रे चैत्र मास रो भीतोरे । से दिनों चीना शैन्य टी आसीबे उडीसा मध्य रे पोसीबे ।। “

अर्थात –
चौबीस अंक के अंदर मंगलवार के दिन चैत्र महीने के बीच मे चीन की सेना आऐगी और उसी दिन उडीसा के बीच मे घुसेगी, अब कहा जाता है मालिका की बात कभी असत्य नहीं हुई बस कारण पहले पता नही चल पाता आखिर ऐसा होगा कैसे पर जब हो जाता है तो सभी को पता चलता है अरे हां ये तो हो गया फलाना जगह मे वैशाख महीने मे बाढ आ गई क्योंकि समुद्री तूफान आया था वर्ना लगता था भयंकर गर्मी के दिनों मे भला बाढ कैसे आऐगी पहले तो ऐसा नही होता था, लिखा था लड़कियां लड़को की तरह कपड़े पहनेगी, जब पहन रही हैं तो पता चल रहा है क्या पहन रही हैं वर्ना लोग तो समझ ही नही पाऐ थे ।

लिखा था सभी फिरंगी वेष धारण कर लेंगे अब लोग समझ ही नही पाए कि आखिर लोग फिरंगी वेष क्यों धारण कर लेंगे फिरंगियों को भगाने के लिए तो आजादी का आंदोलन किया जा रहा है फिर लोग अंग्रेजी वेषभूषा मे क्यो रहेंगे, ऐसे ही घटना घट जाने पर कारण पता चलता है अब इस मालिका के दोहे मे चौबीस अंक बताया गया है और सभी प्रकार के चौबीस अंक बीत चुके हैं सिर्फ दो ही चौबीस अंक बचे हैं एक कलयुग की आयु 5124 वर्ष के हिसाब से चौबीस अंक और 2024 के हिसाब से चौबीस अंक । 2024 हो या 2023 हो क्योंकि 5124 वर्ष 2023 को हो रहा है अब 2023 हो या 2024 हो इन दो सालों के अंदर ही ये घटना घटेगी अब कैसे किस प्रकार से घटेगी ये तो वक्त ही बता सकता है ।