महामारी

भविष्य मालिका के अनुसार पूरे विश्व में 64 प्रकार की महामारी आएगी जिसका इलाज किसी के पास भी नहीं होगा। इसकी शुरूवात कोरोना से हो चूक है। भविष्य में कोरोना से भी कई गुणा ख़तरनाक महामारी आएगी।

अमोनातो व्यादिए कहुँतो आसिबो नर अंगरे प्रकासो ।
मुखोंरुतों रक्तो उदगारो होईबो सकल होईबे नासों ।।

आने वाले समय में सभी मनुष्य एक ऐसा समय भी देखेंगे, जब लोगों के मुँह से रक्त की उल्टियाँ होने लगेगी। उस दौरान बहुत से लोग जिन्होंने पाप किया है ऐसे पापी लोगों की मृत्यु होगी।

आद्य वैद्य ठारे प्रकाश होईबो अरे अन्य हेबे नास बैद्य नास जेबें होईबो बारंगो अउके होईब धँसो।

उपचार करने वालों के ऊपर सर्वप्रथम इसके असर दिखाई देंगे। तत्पश्चात् धीरे धीरे समस्त मनुष्य समाज में इसके लक्षण दिखने लगेंगे व सभी पापियों का विनाश होगा।