कटक होगा जल मग्न

“जलबंदी पुणी होइव, बहु गाँ रहिव
कटक शहर जल रे, पुणी बुढ़िण जिव
बारम्बार पुणी पवन, अती तिब्र बहिव
कोठा वाड़ी सबु राम रे,सर्व भुसूड़ी जिव”


ओड़िशा के कटक शहर पूरी तरह से जल मग्न होने जा रहा है और हवा बहुत तेज चलेगी की बिल्डिंग सब ध्वस्त हो जाएगा ( वर्ष 1999 ओड़िशा में जो तूफान हुआ था उस तूफान का रफ़्तार/वेग 300 किलो मीटर प्रति घंटा था पर वर्ष 2023 में जो होने जा रहा वो उससे कई गुना ज़्यादा भयानक होगा, इतना भयानक होगा की पक्का मकान कुछ पल भर में मलबे में तब्दील हो जाएगा )

मालिका – युगब्धि गीता