“दरिया भीतरे अणु बोमा पडिब, बाकी अध ओळी युध्द आरम्भ हेब । चीनी भारत पुणि युद्ध होइब, अकाले अनेक प्राण विनाश जिब । सार पृथ्वी रे पुनि गॉड लागिब, शून्य रु पूणी बम बरसा हेब ।“
अर्थात,
समुद्र में परमाणु बम गिरेगा और इसी के साथ महाभारत का आधा बेला शेष युद्ध आरम्भ होगा । तृतीय विश्वयुद्ध जिसे कलि-महाभारत भी कहा गया है वो चीन और भारत के बिच के युद्ध से ही शुरू होगा और इसमें कई लोग अकाल मृत्यु प्राप्त करेंगे । चीन भारत के युद्ध के साथ ही पुरे विश्व में युद्ध छिड़ जाएगा और समग्र विश्व में आसमान से भीषण बमबारी होने लगेगी ।