वैज्ञानिक यंत्र सब बंद हो जाएँगे

निकट भविष्य में एक ऐसा समय आएगा जब सभी वैज्ञानिक यंत्र जैसे मोबाइल, कम्प्यूटर, इत्यादि काम करना बंद कर देंगे।

लेखा जंत्र माणो उलटी पडीब पढ़ा जानी हेबे बणा,
मंगमंगुवाल बोलो ना मानिबे ज्ञान कही अक़लना ।
अउ बेसी दिन नाही लोबउल निकट होईब देखा,
पंचसखा माने कही जाईछनती पुराणे होईछि लेखा ।।

अर्थात् 8 को 3 से गुणा करेंगे तो 24 आता है। उस अंक में चीन के सैनिक भारत पर हमला करेंगे और सभी सैनिक आपस में युद्ध करेंगे। जब ये घटना होगी उसी समय संसार के बड़े से बड़े वैज्ञानिक यंत्र अचल हो जाएँगे और उस वक़्त संसार के बड़े से बड़े वैज्ञानिको की बुद्धि काम नहीं करेगी, वो बेतुके बात करने लगेंगे, वो बातें तो बहुत करेंगे पर कोई कुछ कर नहीं पाएगा। जिन देशों को खुद पर तकनीकी उन्नति के कारण गर्व और अहंकार है, वो अमेरिका हो या इंग्लेंड या फिर चीन या कोई भी बड़े से बड़ा देश उन सभी का अहंकार चकनाचूर हो जाएगा और वो समझ नहीं पाएँगे कि क्या करें। उन्हें किसी भी प्रकार से सुरक्षा नहीं मिल पाएगी।

वैज्ञानिक यंत्र अचल होईबे हरी चक्र घुरु थिबो ।
कल कारख़ाना शून्य भांगी गुप्ते क़ेही न जाणिबो ।।

अर्थात् वैज्ञानिक यंत्र काम नहीं करेंगे। हरि चक्र घुम रहा होगा, कल कारख़ाने गुप्त रूप से नष्ट हो जाएँगे अर्थात् कारख़ानो में आग लगने का कारण पता नहीं चलेगा।

निकट रे गोड़ चहड, वैज्ञानिक यंत्र अचल ।
अनंत जुग टी होईब, अच्युत कामना पुरिब ।।

जल्द ही युद्ध लगेगा, वैज्ञानिक यंत्र अचल हो जाएँगे ।
और अनंत युग के स्वामी अच्युतानंद दास जी का सपना पूरा होगा।

चौबीस रुं लेखा यंत्र उलटी पडिबो,
कंप्यूटरों मोबाइलों कामों न जे देबो,
कोलो कारोखाना सबू भांगी ण जे जीबो,
स्कूलों कोलेजो कोषागारों बंदो होई जीबो ।

अर्थात् 24 अंक से कम्प्यूटर और इलेक्ट्रोनिक उपकरण सब बंद पड़ जाएँगे। मोबाइल कुछ काम नहीं आएगा। 600 साल पूर्व पंचसखाओ ने कम्प्यूटर, मोबाइल, स्कूल, कोलेजो और बैंक के बारे में बता दिया था। वाहन, कारख़ाने सब टूट पड़ेंगे यानी काम नहीं कर पाएँगे। स्कूल, कोलेज और बैंक आदि सब बंद हो जाएँगे।